Champa News : समाज की उत्पत्ति से चली आ रही कुलदेवी माता परमेश्वरी का पूजा अनुष्ठान

चांपा. हाथकरघा कोसा वस्त्र उद्योग अपने जिले का प्रमुख कुटीर उद्योग है, यहां सदियों से जिले के कोष्टा जाति के बुनकर परिवार बुनाई कार्य करते आ रहे हैं, यह परंपरागत व्यवसाय को कायम रखते हुए अपने परिवार का जीवन यापन भरण पोषण करते हैं। कोष्टा (देवांगन) समाज में पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही प्रचलित और संस्कार बड़े ही महत्वपूर्ण है इस अनुष्ठान में परिवर्तन नहीं किया गया है, कोष्टा समाज माता परमेश्वरी को अपना इष्ट देवी मानते हैं तथा अपने आपको माता परमेश्वरी की संतान मानते हैं।



Janjgir : RTE की राशि 35 लाख का गबन, आरोपी लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और स्कूल संचालक गिरफ्तार, पहुंचे जेल

आरोपी लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्कूल संचालक और एडिशनल SP ने क्या कहा, देखिए पूरी खबर… VIDEO

मुख्य गुरु पंचराम देवांगन ने इस अनुष्ठान के संबंध में बताया कि आदि शक्ति माता परमेश्वरी एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से ही यह यज्ञ देवांगन परिवारों में किया जाता है जो कि रामकमल देवांगन के परिवार में होने जा रहा है यह 5 दिन तक चलने वाली पूजा है पहले दिन माता का महा मंगल आरती के साथ प्रारंभ हुआ दिनांक 11 फरवरी को बहिर्काज पान फूल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि 14 फरवरी 2023 तक जल भरण दर्शन एवं विशेष महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा। पूर्वजों से मिली जानकारी पुराणों में वर्णित कथा एवं माता सेवा में गाए जाने वाले सेवा जस गीत में इस प्रकार के अनुष्ठान का वर्णन होता है इसमें कहा जाता है कि माता परमेश्वरी और भगवान नारायण में भांजी और मामा का संबंध है हमारे संस्कारों में है कि मामा और भांजी एक साथ भोजन ग्रहण नहीं करते हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने की शिकायत के बाद हुई FIR, शिवरीनारायण पुलिस ने 2 आरोपी को हिरासत में लिया...

इसी तरह भगवान नारायण एवं माता परमेश्वरी का प्रसाद और पूजा पृथक पृथक तैयार कर किया जाता है इसमें यह भी कहा गया है की जल भरण कार्यक्रम एवं दर्शन महाप्रसाद एक वृहद स्तर पर आयोजित होता है माता रूप में मातृशक्ति जल भरण करने हेतु एक निश्चित तालाब या नदी में शोभायात्रा के साथ जाती हैं और जल कलश में एकत्र कर लेकर आती हैं तब इसी शुद्ध जल से भोग प्रसाद तैयार होता है यह कार्यक्रम निर्विघ्न सम्पन्न हो, इस हेतु नारायण की पूजा करने के लिए बहिर्काज पान फूल का कार्यक्रम 11 फरवरी को किया गया।

बहिर्काज पूजन में मुख्य गुरु के साथ आयोजन कर्ता परिवार एवं रिश्तेदारों सहित चांपा नगर के बाहर एक निर्धारित स्थान पर पूजा संपन्न की गई पूजा पश्चात भगवान को भोग जिसमें तसमही चावल और गुड़ से बना हुआ एक खीर, चावल आटे से बना हुआ पूरी, दीया, बांध बाती, छिल्का सहित उड़द दाल का बड़ा, गेहूं आटा गुड़ व तिल से बना डेडौरी, इत्यादि का प्रसाद चढ़ाया गया पूजन के पश्चात देवांगन समाज के स्वजातिय पुरुष वर्ग प्रसाद को ग्रहण किए इसमें लगभग 1000 पुरुष शामिल हुए।इसी दिन सायं से मध्यरात्रि तक पुनः माता के सेवा में गाए जाने वाला जस गीत नगर एवं आसपास के जस गीत मंडलियों द्वारा मांदर एवं विभिन्न प्रकार के वाद्ययंत्रों के साथ गायन हुआ।

दिनांक 11 फरवरी को माता सेवा जस गीत गायन में माता परमेश्वरी की दिव्य कथा का गायन हुआ इससे यह पता चला कि परमपिता परमेश्वर व माता परमेश्वरी ने सृष्टि में ऋषि-मुनियों देवताओं के हित के लिए सचराचर जीव की उत्पत्ति एवं रक्षा हेतु स्वयं यज्ञ का अनुष्ठान किया इस यज्ञ में जितनी भी सामग्री की आवश्यकता पड़ी मां की कृपा से उपलब्ध हो गई लेकिन नवग्रह पूजा, वरुण पूजा, व देवताओं के लिए नए वस्त्र की आवश्यकता पड़ी है तब माता ने अपने अंग के मैल से एक पुतला सिरजाया व जीव न्यास किया, जीव न्यास होने पर मां को एक सुंदर पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका नाम दीपचंद देवांगन हुआ तथा उसका संबंध माता परमेश्वरी से सीधा मां और बेटे का हुआ इसलिए देवांगन जाति की इष्ट देवी कुलदेवी भी कहलाए। माता परमेश्वरी का तब से कोस्टा जाति के पूर्वजों के संबंध मां बेटे का है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

भगवान विश्वकर्मा ने दीपचंद के लिए कपड़ा बनाने का औजार बनाया और उसी औजार से दीपचंद ने वस्त्र बनाने का कार्य किया। दोनों मिलकर माताजी के लिए एक सुंदर साड़ी बनाई और साथ में सभी वस्तुओं को बनाने के बाद दीपचंद ने माता को साड़ी भेंट किया एवं यज्ञ में जितने भी भाग लेने आए ऋषि गण एवं देवताओं के लिए भी वस्त्र बनाकर उन्हें प्रदान किया नवग्रह के लिए कपड़ा व चीर बनाकर सभी वस्त्र प्रदान कर दिया। माता परमेश्वरी इन सभी वस्तुओं को पाकर बहुत प्रसन्न हुई और यज्ञ संपन्न होने पर पूर्णाहुति के बाद माता परमेश्वरी अग्नि से साक्षात प्रकट होकर सभी को दर्शन देने लगी। माता परमेश्वरी ने दीपचंद को आशीर्वाद दिया कि तुम अपने निवास में मिट्टी का देवालय बनाना वही मेरा निवास रहेगा तथा तुम जब भी मेरा आह्वान करोगे मैं साक्षात प्रकट होकर तुम्हें दर्शन दूंगी।मां के निर्देशानुसार मिट्टी का देवालय तब से आज तक सभी देवांगन के यहां बनाकर रखने का विधान है जिसे आज भी देवांगन भाई सच्चे हृदय से पूजते आ रहे हैं। माता परमेश्वरी की कृपा आज भी सर्वत्र व्याप्त है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Teacher Suspend : शिक्षक जगन्नाथ पाटले को DEO ने सस्पेंड किया, ...इस मामले में हुई कार्रवाई... देखिए आदेश..

कोष्ठा समाज की माता परमेश्वरी कि इस यज्ञ में रानी रोड निवासरत मोहल्लेवासियों पड़ोसियों एवं नगर के स्वजातीय बंधुओं का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है। समाज के महिला कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रातः विशेष भजन कीर्तन किया जा रहा है आयोजक परिवार ने स्वजातीय बंधुओं से आग्रह किया है कि इस अनुष्ठान में परिवार सहित सम्मिलित होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें उक्त जानकारी गोपाला देवांगन द्वारा दी गई।

error: Content is protected !!