Chhattisgarh Elephant Update : हाथी के दल का डेरा अभी भी कटघोरा रेंज में, रोज जगह बदल रहा है हाथी का दल, 4 जिलों की सरहद पार कर अभी है कोरबा जिले में, विस्तार से पढ़िए…

रायपुर. रायगढ़ जिले के खरसिया इलाके के जंगल से निकला 11 हाथियों के दल ने 4 जिलों की सरहद को पार करके अब कोरबा जिले में डेरा डाल रखा है. हालांकि, हाथी का दल रोज जगह बदल रहा है. अभी कटघोरा रेंज के नवापारा गांव में है. हाथी की धमक के बाद आसपास के गांवों में दहशत है. दूसरी ओर, वन विभाग का अमला अलर्ट है और हाथी के दल पर उनकी लगातार निगरानी बनी हुई है, वहीं क्षेत्र में हाथी के विचरण को लेकर मुनादी कराई गई है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

Janjgir : हाथियों के दल ने मचाया जमकर उत्पात, फसल को किया नुकसान, अकलतरा क्षेत्र के किसानों के सिर पर मुसीबत, देखिए VIDEO…

आपको बता दें, हाथी के दल ने 7 दोनों में डेढ़ किमी का सफर तय किया है और हाथी की हलचल से सक्ती जिले में 1 शख्स और जांजगीर-चाम्पा जिले में 1 शख्स की मौत, हाथी के हमले से हो चुकी है. दूसरी ओर, हाथी के विचरण से सक्ती और जांजगीर-चाम्पा जिले के किसानों को फसल चौपट होने से किसानों को नुकसान हुआ है. फिलहाल, किसानों ने मुआवजे की मांग सरकार से की है. अब देखना होगा कि किसानों के दर्द पर वन विभाग, कब तक मुआवजे का मरहम लगा पाता है ?

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : मालखरौदा पुलिस ने आर्म्स एक्ट, आबकारी, जुआ एक्ट के मामले में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 55 लीटर महुआ शराब, तलवार, 2 चाकू और 2 बाइक को किया जब्त

error: Content is protected !!