छत्तीसगढ़ दुःखद खबर : सुकमा में नक्सली हमले में ASI सहित 3 जवान शहीद, गश्त पर निकली पुलिस टीम पर हमला

सुकमा. सुकमा से नक्सली हमले की एक बड़ी खबर आ रही है। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने की खबर है। शहीद जवानों में एक ASI, एक असिस्टेंट कॉन्स्टेबल और एक सैनिक शामिल है।



जानकारी के मुताबिक आज सुबह सुकमा के थाना जगरगुंडा से डीआरजी की पार्टी गस्त के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सुबह 9:00 बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान ASI रामूराम नाग, असिस्टेंट कॉन्स्टेबल कुंजाम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा की शहादत हो गई ।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : शराब के नशे में आपत्तिजनक हालत में मिला अकलतरा के कन्या मिडिल स्कूल का चपरासी... उसने उतार दिया था कपड़ा, वीडियो वायरल...

पुलिस की अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंच गई है इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है।

error: Content is protected !!