JangirChampa Suicide : महिला ने किया कीटनाशक जहर का सेवन, जांजगीर के जिला अस्पताल के डॉक्टर ने किया मृत घोषित

जांजगीर-चाम्पा. महिला ने कीटनाशक जहर का सेवन किया था. घटना के बाद उसे चाम्पा अस्पताल से जांजगीर जिला अस्पताल रेफर किया गया था. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतिका महिला बृहस्पति गोंड़, बम्हनीडीह ब्लॉक के दारंग गांव की रहने वाली थी. महिला 3 महीनों से बीमार थी, जिसकी वजह से उसने जहर का सेवन किया था.



दरअसल, दारंग गांव की बृहस्पति गोंड़ ने घर में रखे जहर का सेवन कर लिया. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे लेकर चाम्पा के बीडीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. यहां जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. महिला को बच्चा दानी में परेशानी थी और इसके चलते उसके पेट में दर्द होता था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti : जांजगीर में कोर्ट लाते वक्त एट्रोसिटी का आरोपी हुआ पुलिस हिरासत से फरार, अब तक पता नहीं चला... ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक और आरक्षक तैनात...

पिछले 3 महीनों से महिला का इलाज चल रहा था और इसी के चलते जहर का सेवन करने की बात सामने आई है. फिलहाल, पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो सकेगा. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

error: Content is protected !!