Janjgir Arrest : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, बिहार से आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को अपने साथ भागकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी सीताराम मांझी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी बिहार के सुन्दरडीह भलार से हुई है. मामले में विशेष टीम का गठन किया गया था.



दरअसल, नैला उपथाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की के परिजन ने 10 जनवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लड़की बिना बताए कहीं चली गई है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो सीताराम मांझी के द्वारा भागकर अपने साथ ले जाने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था और संदेही युवक के गांव में दबिश दी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार, तलाश कर रही पुलिस

यहां नाबालिग लड़की को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया. इसके बाद शादी का झांसा देकर अपने साथ भागने और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सीताराम मांझी को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव, महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों की झलक

error: Content is protected !!