Janjgir Attack Arrest : प्राणघातक हमला करने का मामला, 1 नाबालिग लड़के सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 3 आरोपी का निकाला जुलूस, घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने प्राणघातक हमला करने के मामले में 1 नाबालिग लड़के सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है और सभी को न्यायालय में पेश किया है. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू, बेसबॉल बैट हथियार को जब्त किया है और आरोपियों का जुलूस निकाला गया था. पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.



दरअसल, आज अमन राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि जब वह कचहरी चौक के पास गन्ना का जूस पी रहा था. तभी दिव्यांश यादव, विकास यादव, दुर्गेश यादव और नाबालिग लड़का आए. इसके बाद पुरानी रंजिश के चलते चारों मिलकर पहले गाली-गलौज की और उसके बाद हाथ में रखे चाकू, बेसबाल बैट, पत्थर से हमला कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

घटना ने अमन राठौर को चोट आई है. रिपोर्ट के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और चारों आरोपियों के घर में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों का जुलूस सड़क पर निकाला गया हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

फिलहाल आरोपी दिव्यांश यादव, विकास यादव, दुर्गेश यादव और नाबालिग लड़का को न्यायालय में पेश किया गया है. आरोपी दिव्यांश यादव, विकास यादव और दुर्गेश यादव, जांजगीर के रमन नगर का रहने वाले है.

error: Content is protected !!