जांजगीर-चाम्पा. शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने सहयोगी फरार आरोपी आकाश सराफ को बलौदा से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है. मामले के मुख्य आरोपी अमृत सराफ की पहले ही गिरफ्तारी कोरबा जिले के दीपका से हो चुकी है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 3 (2), 5 (क) एससी एसटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, बलौदा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने रिपोर्ट लिखाई थी कि अमृत सराफ उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. साथ ही, घटना में अमृत सराफ का एक साथी आकाश सराफ भी साथ दिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमृत सराफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और आकाश सराफ मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है और उसे जेल भेज दिया है.