जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के बारगांव में सार्वजनिक जगह शासकीय प्राथमिक शाला के पास शराब पीने वाले व्यक्ति आनंद यादव को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट 36 ( च) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि बारगांव के सार्वजनिक जगज शासकीय प्राथमिक शाला के पास एक व्यक्ति शराब का सेवन कर रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और पुलिस ने शराब पीते एक व्यक्ति आनंद यादव को गिरफ्तार किया है.
मामले में पामगढ़ पुलिस ने बारगांव निवासी आनंद यादव को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.