जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के गोधना गांव में शिक्षक, घर को तोड़ रहे थे, तब ऊपर से पत्थर शिक्षक परदेशीराम यादव के सिर में आ गिरा. इससे शिक्षक के सिर में गंभीर चोट आई थी और जांजगीर के जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, गोधना गांव के रहने वाले परदेशीराम यादव, नवागढ़ के हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे. आज अपने घर को तोड़ रहे थे, तब ऊपर से पत्थर गिरने से शिक्षक परदेशीराम यादव के सिर पर गंभीर चोट आई थी. आनन-फानन में परिजन घायल शिक्षक को जांजगीर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजन सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.