JanjgirChampa FIR : भारी वाहन ने मकान को ठोकर मारी, मकान हुआ क्षतिग्रस्त, घर के अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बचे, ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज, अकलतरा पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के सांकर गांव में भारी वाहन ने मकान को ठोकर मारा दी. भारी वाहन की ठोकर से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है और घर के भीतर मौजूद लोग बाल-बाल बचे हैं. मामले में पुलिस ने भारी वाहन के ड्राइवर के खिलाफ FIR जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



दरअसल, घर मालिक सुखसागर पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि वे लोग घर के भीतर सो रहे थे, तभी तेज रफ्तार भारी वाहन के ड्राइवर ने वाहन को चलाते हुए उसके मकान को ठोकर मार दी. भारी वाहन की ठोकर के बाद मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में फैंसी डे गतिविधि का आयोजन ब्रिलियंट

error: Content is protected !!