JanjgirChampa News : नवागढ़ क्षेत्र में आयुष विभाग के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय ‘आयुष स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन किया गया, नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल हुए शामिल

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के कांसा गांव में आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय ‘आयुष स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए और यहां मरीजों को निःशुल्क दवा दी गई एवं डॉक्टरों में द्वारा बीमारी से संबंधित मरीजों को जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य मेला बड़ी संख्या में ग्रामीण आये हुए थे.



इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि आज नवागढ़ विकासखण्ड के कांसा गांव में विकासखण्ड स्तरीय आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया है. आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन के पीछे का जो मंशा है जो भाव है कि आयुर्वेद के प्रति लोगों में जागरण पैदा हो, जनजागृति पैदा हो आयुर्वेद के जो इलाज पद्धति है वह हमारी प्राचीन इलाज पद्धति है हमारी संस्कृति, मिट्टी से जुड़ी हुई इलाज पद्धति है, लेकिन वह धीरे-धीरे लोगों में इसके प्रति अरुचि थी लेकिन फिर से जागृति आई है और आयुर्वेद में वो ताकत क्षमता है कि बीमारी को वो जड़ से समाप्त करने की क्षमता आयुर्वेद में है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

इस मौके पर कांसा गांव की सरपंच रानी बाई कश्यप, भाजपा नेता विवेका गोपाल, नवागढ़ जनपद सदस्य हलधर बंजारे, द्वासराम कश्यप, रामनारायण कश्यप, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नरेंद्र कौशिक, नोडल अधिकारी डॉ. संजय खरे, चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश, डॉ विद्या कुमारी, धरम सिंह कुर्रे, राजकुमार दिवाकर, पुरुषोत्तम कंवर, महर लाल रात्रे, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, दिलहरण, कमल कुर्रे, प्रहलाद कुमार कश्यप, देवेंद्र यादव, शेष बाई हरवंश, जमुना आजाद, महेत्तर यादव, रामगोपाल आदिले समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!