JanjgirChampa Thief : शिवरीनारायण में मेला देखने आए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में मेला देखने आए व्यक्ति की बाइक साव घाट के पास से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



Sakti News : …जब बाइक से निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर, फिर… देखिए VIDEO…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोहित साहू ने बताया कि आमाखोहा शीतला चौक थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार का रहने वाला है. शिवरीनारायण में मेला देखने आया हुआ था और अपने छोटे बाइक की बाइक क्रमांक CG 04 KQ 3885 को अपने रिश्तेदार की नारियल दुकान के झोपड़ी के पास खड़ी किया था. वापस आकर देखने पर बाइक वहां पर नहीं थी. किसी अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

मामले में शिवरीनारायण में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!