सक्ती. बस्ती बाराद्वार में बाइक सवार को हाईवा ने ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं दूसरा शख्स घायल हुआ है, जिसे जैजैपुर अस्पताल से रेफर किया गया है और रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाइक में 2 लोग सवार थे. घटना के बाद से आरोपी ड्राइवर हाईवा लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मामला 12 नवम्बर 2022 का है.
Janjgir Big News : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी की लाश घर पर मिली, SP विजय अग्रवाल ने कहा… देखिए VIDEO…
दरअसल, जैजैपुर क्षेत्र के कोटेतरा गांव के रहने वाले 2 लोग संजय जगत और कमलेश्वर मरावी, बाइक में सवार होकर बाराद्वार से अपने गांव कोटेतरा जा रहे थे और बस्ती बाराद्वार पहुंचे थे, तभी अज्ञात हाईवा ने पीछे से ठोकर मार दी. घटना में बाइक सवार शख्स संजय जगत की मौत हो गई है.
गंभीर रुप से घायल कमलेश्वर मरावी को जैजैपुर अस्पताल से रेफर किया गया है और रायपुर के अस्पताल में उसका इलाज जारी है. दूसरी ओर बाराद्वार पुलिस ने अज्ञात हाईवा ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और हाईवा की पतासाजी में जुटी हुई है.