सक्ती. हसौद के युवक की करंट लगने से जैजैपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलने पर जैजैपुर थाना के प्रधान आरक्षक योगेश बंजारे, आरक्षक मुकेश सिदार मौके पर पहुंच थे. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हसौद में युवक महेंद्र कुमार श्रीवास को करंट लगने पर उसे इलाज के लिए जैजैपुर के अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर जैजैपुर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.