WPL 2023 Auction: 409 खिलाड़ी.. 5 टीमें.. महिला आईपीएल ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात, जानें कौन है सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी…पढ़िए

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपार सफलता के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महिला आईपीएल (WPL Auction 2023) का आयोजन करने जा रहा है. इसकी शुरुआत इस वर्ष 2023 मार्च से हो रही है. पहली बार आयोजित होने वाले WPL में 5 टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल की तर्ज पर महिला आईपीएल में भी खिलाड़ियों का ऑक्शन होने जा रहा है. ऑक्शन का आयोजन सोमवार (13 फरवरी) को मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होगा. पांचों फ्रेंचाइजी के पर्स में एक समान 12-12 करोड़ रुपये होंगे. यानी ऑक्शन में कुल 60 करोड़ रुपये की बरसात होगी.



स्मृति मंधाना सहित इन खिलाड़ियों का बेस प्राइस है 50 लाख

महिला आईपीएल में खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी गई है. इनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) , ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और अंडर-19 विश्व कप चैंपियन टीम की कप्तान शेफाली वर्मा का नाम प्रमुख है. ओवरऑल 24 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है. साथ ही 30 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा है जिनमें भारत की 8 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.

90 स्लॉट खाली हैं
महिला आईपीएल ऑक्शन में 90 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. सभी पांचों फ्रेंचाइजी को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल करने का अधिकार है. सभी टीमें अपने स्क्वॉड में 6 ओवरसीज खिलाड़ियों को रख सकती हैं. इसका मतलब यह है कि पहली बार आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 30 विदेशी और 60 भारतीय खिलाड़ी शिरकत करेंगी.

ऑस्ट्रेलिया की 28 खिलाड़ी ऑक्शन पूल में होंगी शामिल
महिला आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया की 28 जबकि इंग्लैंड की 27 खिलाड़ी शामिल होंगी. वेस्टइंडीज से 23 वहीं न्यूजीलैंड से 19 खिलाड़ी होंगी. साउथ अफ्रीका से 17 जबकि श्रीलंका से 15 वहीं जिम्बाब्वे से 11 खिलाड़ी होंगी. बांग्लादेश से 9, आयरलैंड से 6 वहीं एसोसिएट देश की 8 खिलाड़ी शामिल होंगी.

इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसो की बरसात
महिला आईपीएल ऑक्शन में सोफी डिवाइन, एक्लेस्टोन, एश्ले गार्डनर, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और हीली मैथ्यूज सहित एलिस पेरी पर पैसों की बरसात हो सकती है. लतिका कुमारी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगी. लतिका की उम्र 41 साल है. तेज गेंदबाज शबनम एमडी और लेफ्ट आर्म स्पिनर सोनम यादव इस ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी होंगी जिनकी उम्र 15 साल है.

error: Content is protected !!