Anupamaa Troll: बेटी से बिछड़ने के बाद अनुज बना जिंदा लाश, सोशल मीडिया पर फैंस ने अनुपमा पर निकाला गुस्सा!

Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट पर नंबर 1 की पोजिशन पर लगातार ढ़ाई साल से कब्जा किए है। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ अपनी कहानी में लगातार नए बदलाव और ट्विस्ट के कारण सोशल मीडिया से लेकर घर-घर तक छाया हुआ है। लेकिन इन दिनों कहानी में अनुज और अनुपमा की बेटी छोटी अनु उनसे दूर हो चुकी है। जिसके बाद अनुज अब जिंदा लाश में बदल गया है। अनुज की ऐसी हालत देखकर फैंस अनुपमा को ट्रोल कर रहे हैं।



 

 

अनुपमा की प्राथमिकता है क्या?

यह तो हम जानते ही हैं कि इस सीरियल में छोटी अनु के जाने से हर किसी का दिल दुखी है। लेकिन अनुज की तो अपनी बेटी को खोकर जैसे दुनिया ही उजड़ गई है। अनुज अब अपना नूर खो चुका है, बस छोटी की यादों में खोया हुआ है। लेकिन अब हम कहानी में देख रहे हैं कि अनुपमा शाह परिवार के साथ होली मनाने गई है और अनुज को धीरज के भरोसे छोड़ गई है। जिसके बाद ‘अनुपमा’ के दर्शक अब लीड किरदार अनुपमा को ही ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अनुपमा कैसे अनुज को ऐसे हाल में छोड़कर जा सकती है। आखिर उसकी प्राथमिकता क्या है?

 

 

https://twitter.com/ShayarKapadiaa/status/1637630027712921600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1637630027712921600%7Ctwgr%5Ee2829e5290c650cd15c104afc880e7acbcf2b616%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fentertainment%2Ftv%2Fanupamaa-21-march-2023-anuj-became-a-living-corpse-after-separation-from-his-daughter-fans-troll-anupamaa-on-social-media-2023-03-21-943549

 

 

https://twitter.com/TTelugammayi/status/1637725340905922561?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1637725340905922561%7Ctwgr%5Ee2829e5290c650cd15c104afc880e7acbcf2b616%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fentertainment%2Ftv%2Fanupamaa-21-march-2023-anuj-became-a-living-corpse-after-separation-from-his-daughter-fans-troll-anupamaa-on-social-media-2023-03-21-943549

 

 

https://twitter.com/theronniedsouza/status/1637725914938363905?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1637725914938363905%7Ctwgr%5Ee2829e5290c650cd15c104afc880e7acbcf2b616%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fentertainment%2Ftv%2Fanupamaa-21-march-2023-anuj-became-a-living-corpse-after-separation-from-his-daughter-fans-troll-anupamaa-on-social-media-2023-03-21-943549

 

 

 

 

 

 

अनुपमा की होली बेरंग करेगा अनुज

वहीं अब टीवी शो ‘अनुपमा’ की कहानी की बात करें तो 21 मार्च यानी मंगलवार के एपिसोड में ड्रामा भरपूर मिलने वाला है। क्योंकि अनुपमा शाह परिवार के साथ होली मनाने जाएगी। भले ही उसका मन नहीं होगा लेकिन वह बच्चों के साथ खुश होने का दिखावा करेगी। लेकिन अनुज होली नहीं मनाएगा, वह धीरज से कहेगा कि उसे नींद आ रही है। दूसरी ओर हम देखेंगे कि काव्या और अनिरुद्ध को होली मनाते देखकर वनराज का खून खौल उठेगा। जिसके बाद वनराज अब अनुपमा को प्रपोज करेगा। इतना ही नहीं अनुज और अनुपमा की जिंदगी में भी कई दुख भरे ट्विस्ट आने वाले हैं।

error: Content is protected !!