Champa Arrest : रात्रि में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर स्टंट करने वाले 2 आरोपी को चांपा पुलिस ने अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार, वाहन को किया जब्त

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस रात्रि में लापरवाहीपूर्वक चलाने एवं स्टंट करने वाले 2 वाहन चालक को गिरफ्तार किया है और दोनों वाहनों को जब्त किया है.



दरअसल, रात्रि में एल्ट्राज कार क्रमांक cg 11 ax 4794 का चालक दुर्गेश पटेल और क्रेटा कार क्रमांक cg 11 az 2666 का चालक कमलेश लठारे बेरियर चौक हसदेव नदी पुल की तरफ जाते समय अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर स्टंट मारते हुए सेल्फी ले रहा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Update : होटल में रुके थे युवक-युवती, युवक की हुई मौत, पोस्टमार्टम के बाद अब जांच के लिए भेजा जाएगा बिसरा, फिर...

इस पर चांपा पुलिस एल्ट्राज कार चालक दुर्गेश पटेल और क्रेटा कार चालक कमलेश लठारे को गिरफ्तार किया है और दोनो आरोपी के खिलाफ IPC की 279 के तहत जुर्म दर्ज कर दोनों वाहन को जब्त किया है.

error: Content is protected !!