बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. खूनी रफ़्तार से दौड़ रहे भारी वाहन हर दिन पैदल चलने वालों या बाइक सवारों को अपनी चपेट में रही हैं इन हादसों में आये दिन लोग काल के गाल में समा रहे हैं.
अभी की घटना बेलगहना थाना क्षेत्र का हैं. यज्ञ एक तेज रफ़्तार ट्रक ने दो बैठक सवारों को कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दी है.