सभी वर्गों को आगे बढ़ाने वाला है छग का बजट : रोमा भारद्वाज

जांजगीर-चाम्पा. कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश मीडिया समन्वयक और राजीव युवा मितान क्लब की जिला संयोजक रोमा भारद्वाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तृत बजट को सभी वर्गों को आगे बढ़ाने वाला बताया है. जांजगीर-चाम्पा जिले में सरकार ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है. कुटरा गांव में मेडिकल बनने से जिले के साथ ही पामगढ़ ब्लॉक के लोगों को भी मेडिकल कॉलेज का व्यापक मिलेगा. सरकार का यह जनहितैषी कदम है.



इसे भी पढ़े -  Champa News : श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन 5 दिसंबर को, मशहूर भजन प्रवाहक करेंगे शिरकत

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, कोटवार, ग्राम पटेल को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सरकार ने किसानों की हमेशा चिंता की है और इस बजट में भी किसानों के हित में फैसले लिए गए हैं. रोमा भारद्वाज ने कहा कि छग का यह बजट से सभी वर्ग को लाभ होगा. हर परिवार किसान वर्ग से जुड़ा है. किसानों के लिए सरकार के फैसले से निश्चित ही हर परिवार लाभान्वित होगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Elephant Big Update : रैनखोल के पहाड़ से सलिहाभांठा गांव वापस लौटा हाथियों का दल, किसानों की फसल को किया नुकसान, वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की गई अपील

error: Content is protected !!