धर्मेंद्र ने आधी रात को लगा दिया था डायरेक्टर को फोन, खूब किया परेशान, राजेश खन्ना की वजह से बिगड़ा था सारा खेल

नई दिल्ली: साल 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी  (Hrishikesh Mukherjee) फिल्म ‘आनंद’ (Anand) लेकर आए थे. इस फिल्म में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) लीड रोल में नजर आए थे. दोनों ही एक्टर्स ने इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग की थी. लेकिन उस समय धर्मेंद्र भी काम करना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो ना सका और धर्मेंद्र (Dharmendra) ऋषि दा से काफी नाराज हो गए थे.



 

 

धर्मेंद्र फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी की कई फिल्मों में नजर आए. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. ऋषिकेश जब भी किसी नए प्रोजेक्ट का मन बनात थे तो उसका जिक्र धर्मेंद्र से जरूर करते थे. ऐसे ही एक बार जब ऋषिकेश एक और फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे थे तो वह धर्मेंद्र को फिल्म की स्क्रिप्ट सुना रहे थे.

 

फिल्म के नाम पर चर्चा की. धर्मेंद्र को इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और उन्हें लगा कि इस फिल्म में वही बतौर हीरो काम करेंगे. धर्मेंद्र ने खुद बताया था कि ये किस्सा फ्लाइट में ट्रेवल करते दौरान का है जब वह ये स्क्रिप्ट उन्हें सुना रहे थे.

 

 

जब धर्मेंद्र के पैरों तले खिसक गई थी जमीन
धर्मेंद्र ने खुद इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि वह फ्लाइट में ट्रेवल कर रहे थे, बेंगलुरू से वापस बंबई के लिए रवाना हुए थे. उस दौरान उनके साथ ऋषिकेश मुखर्जी भी थे फ्लाइट में थे. उन्होंने धर्मेंद्र को अपनी इस फिल्म की स्किप्ट सुनाई थी धर्मेंद्र ने बताया कि वह उन्होंने एक्टर से कहा कि वह जल्द ही इस फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे और भी कई बातें हुई कि फिल्म को लेकर ये करेंगे वो करेंगे. लेकिन जब कुछ समय बाद मुझे पता चला कि इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना को कास्ट किया गया है तो मेरे पैरों तले जमीन निकल गई थीं.

 

 

रातभर किया डायरेक्टर को परेशान

अपनी बात आगे रखते हुए धर्मेंद्र ने कहा- ‘जब ये खबर मुझे पता चली तो मैंने उन्हें उस रात फोन किया और कहा कि आप इस फिल्म के लिए तो मुझे कास्ट करने वाले थे. आपने मुझे कहानी भी सुनाई थी. फिर क्यों इस फिल्म के लिए किसी दूसरे स्टार को कास्ट किया गया. मैं उनसे लगातार पूछे जा रहा था कि आपने ऐसा क्यों किया. लेकिन वो बस एक ही बात कहे जा रहे थे. कि तुम सो जाओ, अभी सो जाओ. हम सुबह बात करेंगे. उस दौरान उन्होंने मेरा फोन बार-बार काटा. लेकिन मैं बार-बार फोन करता रहा और एक ही सवाल बार बार कर रहा था. उस रात मैंने उन्हें सोने नहीं दिया था.’

 

ऋषिकेश की फिल्म ‘आनंद’ ने लूटी थी खूब वाहवाही
जानकारी के लिए बता दें कि ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘आनंद’ उस दौर की बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म की कहानी, किरदार, गाने और डायलॉग लोगों को बहुत पसंद आए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की शानदार एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था. साल 1971 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म को कई अवॉर्ड भी मिले थे.

error: Content is protected !!