नई दिल्ली: जेल में अपराधियों को इसलिए कैदी बनाकर रखा जाता है ताकि वो बाहर किसी और वारदात को अंजाम न दे सकें और उन्हें सुधरने का मौका मिले। लेकिन अगर जेल के जिम्मेदार अधिकारी ही बिगड़े हुए हों और वो अधिकारी महिला हो तो फिर क्या ही कहना। जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दो दर्जन से अधिक महिला जेलरों ने जेल में बंद कैदियों के साथ संबंध बनाया है। मामले का खुलासा तीन महिलाओं ने किया है, जो खुद इस कांड में शामिल थीं।
मिली जानकारी के अनुसार एक जेलर को कैदी के साथ कामुक तस्वीरों की अदला-बदली करते हुए भी पकड़ा गया। ये भी पता चला है कि उसने चुपचाप एक फोन भी इस कैदी को दिया। जेनिफर गवान ने एक चोर को मोबाइल लाने के लिए 150 यूरो को भुगतान किया। ये कैदी दुराचार के मामले में 8 महीने से जेल में बंद है।
एमिली वॉटसन नाम की जेलर ने जेल में बंद ड्रग डीलर जॉन मैग्गी के साथ गठजोड़ किया। जान मैग्गी की खतरनाक ड्राइविंग के मामले में 8 साल से सलाखों के पीछे हैं। वो ड्राइविंग से मौत के दोषी पाए गए हैं। वहीं आयशा गुन खतरनाक लुटेरे खुरम रजाक को “अत्यधिक कामुक” तस्वीरें और वीडियो भेजने में शामिल थीं। बता दें कि प्रिज़न ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मार्क फेयरहर्स्ट द्वारा जेल के लिए हायरिंग सिस्टम की आलोचना की गई है।
प्रिज़न ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि संदिग्ध भूमिका वाली महिलाओं को जेल में नौकरी दी गई। भर्ती होने वाले स्टाफ का आमने-सामने इंटरव्यू नहीं होता है। सारे इंटरव्यू जूम पर लिए जाते हैं। इतना ही नहीं जेल में नौकरियां पाने वाले बहुत से लोगों के पास जीवन का पर्याप्त अनुभव नहीं है और वे कैदियों से निपटने के लिए गंभीर नहीं होते हैं। ये आंकड़ें साबित कर रहे हैं कि हम सालों से नियुक्ति करने वालों को क्या चेतावनी दे रहे थे।
मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस के आंकड़ों के अनुसार साल 2019 की शुरुआत से अब तक कैदियों के साथ अनुचित संबंधों के लिए 32 महिला अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। बेरिविन जेल की पहले से ही ब्रिटेन की सबसे आरामदायक जेल के रूप में प्रतिष्ठा है। कैदियों के लिए यहां खास इंतजाम है। यहां कैदियों के लिए हाई क्वालिटी कमरे उपलब्ध हैं, जिनमें अटैच बाथरूम है। इसके अलावा यहां बिना सलाखों वाली खिड़कियां हैं। जेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि ज्यादातर कर्मचारी मेहनती और ईमानदार हैं लेकिन हम नियमों को तोड़ने वालों को पकड़ने के लिए और अधिक कोशिश कर रहे है