Drishti IAS ने नेहा सिंह राठौर के पति के निकाले जाने पर दिया जवाब, विकास दिव्यकीर्ति पर उठ रहे थे सवाल

कानपुर के मड़ौली कांड के बाद ‘यूपी में का बा’ पर गाना गाकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गईं। इस गाने पर उन्हें यूपी पुलिस से नोटिस मिला। इसी बीच दृस्टि आईएएस में अध्यापन का काम कर रहे नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह के इस्तीफे की खबर आयी। इस विषय पर सोशल मीडिया यूज़र्स दृस्टि आईएएस के फाउंडर विकास दिव्यकीर्ति पर सवाल उठाने लगे। अब दृस्टि आईएएस ने इस पर जवाब दिया।



दृस्टि आईएएस ने नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह के इस्तीफे पर दिया जवाब
न्यूज़ चैनल के मुताबिक दृस्टि आईएएस को ओर से इस मसले पर जवाब दिया गया, ‘कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दृष्टि आईएएस में अपने कर्मचारी हिमांशु को यूपी सरकार के दबाव में नौकरी से निकाला है। इस तरह के दावे पूरी तरह से मनगढ़ंत है और इनके जरिए हमारी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।’

इसके साथ नेहा के पति को अपने काम के पार्टी लापरवाह बातये जाते हुए कहा गया कि हिमांशु सिंह को हटाए जाने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि वो बिना मंजूरी के लगातार छुट्टियां ले रहे थे और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह थे। ये सिर्फ ये केवल एक संयोग ही था कि उन्हें हटाए जाने के फैसले के एक दिन बाद उनकी पत्नी नेहा सिंह राठौर को यूपी सरकार की तरफ से कानूनी नोटिस दिया गया।

नेहा के पति ने इस्तीफे के बाद विकास दिव्यकीर्ति पर कही थी ऐसी बात

दृष्टि आईएएस से इस्तीफे के बाद नेहा के पति हिमांशु सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘यह तथ्यात्मक रूप से एकदम सही है कि मुझे दृष्टि संस्थान की तरफ से 2 दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल ही अपना इस्तीफा दे दिया है, पर इस बात का नेहा को नोटिस दिए जाने से शायद कोई संबंध हो।

एक अध्यापक और एंपलॉयर के रूप में विकास दिव्यकीर्ति सर का व्यवहार मेरे प्रति हमेशा स्नेह पूर्ण रहा, और मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरी इस्तीफे को मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल की जाए। विनम्र निवेदन है, ऐसा मत कीजिए।’

नेहा सिंह ने दिया यूपी पुलिस के नोटिस का जवाब
नेहा सिंह ने यूपी पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस पर जवाब दिया कि मेरे खिलाफ कोई केस नहीं दर्ज है। ऐसे में जारी नोटिस नियम विरुद्ध है। इसके साथ उन्होंने यूपी पुलिस से सवाल किया, ‘किस आधार पर मुझे यह नोटिस जारी की गई है। यूपी में का बा पार्ट टू गाने की कौन सी लाइन, शब्द और भाव पर आपत्ति जताई गई है। गाने से किस तरह की भावनाएं आहत हुई है। ये आपत्तियां किस-किस के द्वारा जताई गई है।

error: Content is protected !!