IPL 2023, CSK vs GT: आईपीएल में आज Dhoni रच सकते हैं इतिहास बन सकता है ये खास Record

महान क्रिकेट खिलाड़ियो में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) एक नया मील का पत्थर हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पहले दिन गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Tiata) से भिड़ेगी. 2008 में टी20 लीग की शुरुआत के बाद से हर एक आईपीएल में एक बड़ा रिकार्ड बन रहा है. अब माही टूर्नामेंट के इतिहास में 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे.



धोनी (MS Dhoni Total IPL Runs) के नाम वर्तमान में टी20 लीग में 4978 रन हैं, उन्होंने दो फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी की है. अगर वह गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मैच में 22 और रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे.

इस लिस्ट का नेतृत्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं, जिनके नाम 223 मैचों में 6624 रन हैं. उनके बाद शिखर धवन, डेविड वार्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स हैं.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

रैंक प्लेयर मैच उच्चतम औसत स्ट्राइक रेट 100s 50s रन

1 विराट कोहली 223 113 36.20 129.15 5 44 6624

2 शिखर धवन 206 106* 35.08 126.35 2 47 6244

3 डेविड वॉर्नर 162 126 42.01 140.69 4 54 5881

4 रोहित शर्मा 227 109* 30.30 129.89 1 40 5879

5 सुरेश रैना 205 100* 32.52 136.76 1 39 5528

6 एबी डिविलियर्स 184 133* 39.70 151.68 3 40 5162

7 एमएस धोनी 234 84* 39.20 135.20 0 24 4978

8 क्रिस गेल 142 175* 39.72 148.96 6 31 4965

9 रॉबिन उथप्पा 205 88 27.51 130.35 0 27 4952

10 दिनेश कार्तिक 229 97* 26.85 132.65 0 19 4376

हालांकि गुजरात के खिलाफ पहले मैच से पहले धोनी की फिटनेस को लेकर थोड़ी चिंता बनी हुई है. कहा जा रहा है कि धोनी को मामूली चोट लगी है, हालांकि फ्रेंचाइजी के सीईओ को नहीं लगता कि इससे वह गुजरात टाइटन्स के मुकाबले से बाहर हो जाएंगे.

error: Content is protected !!