अमीषा पटेल को नहीं, जब वी मेट की ‘गीत’ को ऑफर हुई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, यहीं से चमकी ‘सकीना’ की किस्मत

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं, जिन्हें करियर की पहली फिल्म से ही फेम मिल गया था. ऐसे स्टार्स जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही हिट होने का रिकॉर्ड बना दिया. ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ऐसे ही दो स्टार्स हैं. साल 2000 में आई अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से ही दोनों को काफी शोहरत मिल गई थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में पहले जब वी मेट की गीत नजर आने वाली थीं.



 

 

 

डायरेक्‍टर पिता राकेश रोशन की फिल्‍म ‘कहो ना…प्‍यार है’ से ही ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फिल्म थी कहो ना प्यार है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल दोनों ने ही बॉलीवुड डेब्‍यू किया था. इस फिल्म ने युवाओं के दिलों पर राज किया था. फिल्‍म में ऋतिक रोशन की बॉडी और उनके लुक देख लोग हैरान हो गए थे. फिल्‍म में ऋतिक रोशन डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म में एक्टर ने रोहित और राज दोनों ही किरदार निभाए थे. फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और गानों ने तो धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के एक गाने से ऋतिक का एक डांस स्टैप भी काफी पॉपुलर हुआ था. जानिये इस फिल्म में अमीषा पटेल के किरदार से जुड़ी कुछ खास बातें.

 

 

 

अमीषा पटेल नहीं थी पहली पसंद

राकेश रोशन की इस ब्लॉकबस्टर फिल्‍म ‘कहो ना प्‍यार है’ में अमीषा पटेल की जगह पहले करीना कपूर को लिया गया था. इस फिल्म के लिए अमीषा पटेल मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. बल्कि फिल्म में पहले करीना कपूर लिया गया था. जब फिल्‍म की शूटिंग शुरू हुई तो वह इससे बाहर हो गई थीं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्‍म के एक सीन में अमीषा पटेल नहीं, बल्कि करीना कपूर को दिखाया गया है. फिर अचानक करीना को फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया और ये फिल्म अमीषा पटेल को मिल गई.

 

 

 

लगा था ऋतिक के इर्द गिर्द घूमती है फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब करीना को फिल्म से बाहर किया गया तो ऐसी खबरें भी आई थीं कि करीना की मां बबीता और राकेश रोशन के बीच कुछ तनातनी थी. जिसकी वजह से करीना को फिल्म से हटाने का फैसला किया गया था. लेकिन असल में करीना के फिल्म से बाहर होने की वजह क्या थी. ये कोई नहीं जानता. ये बात भी अपने एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताई थीं कि उस दौरान करीना को ऐसा लगा था कि फिल्म सिर्फ ऋतिक रोशन के इर्दगिर्द ही घूमती हैं. इसमें हीरोइन का रोल ज्यादा खास नहीं हैं जिसके चलते उन्होंने ये फिल्म फिल्म छोड़ दी थी.

 

 

बता दें कि राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ साल 2000 की बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के करियर को नई दिशा मिली थी. पहली ही फिल्म से ये दोनों एक्टर्स रातोंरात स्टार बन गए थे. इस फिल्म को करने के बाद इन दोनों को ही कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. आज भी जहां ऋतिक इन दिनों अपनी ‘फाइटर’ को लेकर चर्चा में हैं, वहीं अमीषा पटेल अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.

error: Content is protected !!