JANJGIR BJP PC : नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने की प्रेस कांफ्रेंस, ‘मोर आवास-मोर अधिकार’ के तहत 15 मार्च को राजधानी रायपुर में भाजपा करेगी बड़ा आंदोलन, नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा, पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने प्रेस कांफ्रेंस की. यहां नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया को बताया कि मोर आवास-मोर अधिकार के तहत 15 मार्च को राजधानी रायपुर में भाजपा के द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे.



नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश के 14 लाख लोगों से छत छीनने का काम किया गया है. कांग्रेस सरकार की गलत नीति और मनमानी की वजह से गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीबों को ना मिले, इसलिए राज्य की कांग्रेस सरकार अपनी अंशदान की राशि नहीं दे रही है, जिससे गरीबों को पक्का मकान नसीब नहीं हो रहा है. इस तरह कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए 15 मार्च को प्रदेश भर से भाजपा के कार्यकर्ता जुटेंगे और विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है, इसलिए गरीबों का आवास नहीं बन रहा है. कांग्रेस सरकार की गलत नीति का खुलासा तत्कालीन पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद किया था और मंत्री पद से इस्तीफे में पीएम आवास नहीं बनने का जिक्र किया था. इस तरह छग की कांग्रेस सरकार के द्वारा गरीबों पर अन्याय किया जा रहा है. भाजपा के द्वारा छग की कांग्रेस सरकार की गलत नीति का लगातार विरोध किया जा रहा है. गांव से लेकर विधानसभा, तहसील और जिला स्तर पर आंदोलन किया जा चुका है, अब राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन भाजपा करेगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर नगर पालिका जांजगीर-नैला के उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी भी मौजूद थे.

error: Content is protected !!