जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले 21 वर्षीय आरोपी युवक अनुराग उर्फ लक्की यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट 08 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की खरौद के लक्की यादव, बुरी नियत से हाथ, बांह को पकड़कर छेड़खानी की है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी युवक अनुराग उर्फ लक्की यादव को खरौद के सुकुलपारा से गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है.