जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. और 2 आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है.
दरअसल, पोड़ीशंकर गांव निवासी मृतक मनहरण लाल साहू की जांच में मृतक को रामकिशन साहू, रामरतन साहू और जयकिशन साहू के द्वारा प्रताड़ित किए जाने से मनहरण लाल साहू ने जहर पीकर आत्महत्या कर लिया.
बम्हनीडीह पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ ipc की धारा 306 और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, तभी विवेचना के दौरान आरोपी रामकिशन साहू एवं रामरतन साहू की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रकरण के फरार आरोपी जयकिशन साहू को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.