JanjgirChampa Arrest : खाता खुलवाकर दो, 5 हजार हर माह मिलेगा, झांसा देकर खाते का उपयोग करने लगे महादेव ऑनलाइन सट्टा एप में, नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, दुबई से आ चुका मुख्य आरोपी

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने अधिक रकम का झांसा देकर नया बैंक खाता खुलवाकर महादेव ऐप में उपयोग करने वाले नाबालिग लड़का सहित 8 आरोपी को गिरफ्तार किया है. शिवरीनारायण के रहने वाले मुख्य आरोपी चिरंजीव केशरवानी पहले भी दुबई जाकर महादेव ऐप में काम कर चुका है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल, 3 बैंक पास बुक और दस्तावेज को जब्त किया है. पूरे मामले की जानकारी एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी है. मामले में सभी आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.



दरअसल, तुस्मा गांव के रहने वाले अभिषेक पटेल ने नवागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पोड़ी गांव के रहने वाले चंद्रप्रकाश साहू, चंद्रकांत साहू, राखीलाल साहू, तुलेस यादव, सुनील यादव, शिवरीनारायण के रहने वाले चिरंजीव केशरवानी और अकलतरा के रहने वाले अरुण पनारिया, सभी मिलकर कटौद गांव में अभिषेक पटेल को बताया कि बैंक में नई स्कीम आई है और खाता खुलवाने पर हर माह 5 हजार रुपये और फिर 25 हजार मिलने का झांसा दिया था. इसके बाद अभिषेक पटेल झांसे में आ गया और खाता खुलवाकर दिया था. खाता खुलवाने के बाद उस खाता को महादेव सट्टा बुक ऐप में देकर उस खाते का गलत तरीके से उपयोग किया गया. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

जांच के लिए टीम का गठन किया गया था और आरोपियों के ठिकानों में दबिश देकर 7 आरोपी चिरंजीव केशरवानी, चंद्रप्रकाश साहू, चंद्रकांत साहू, राखीलाल साहू, तुलेस यादव, सुनील यादव और अरुण पनारिया को गिरफ्तार किया है, वहीं 1 नाबालिग के खिलाफ भी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस की जांच जारी है और अन्य लोगों की भी संलिप्ता उजागर होने पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि मामले में संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी ली जा रही है, वहीं बैंक खातों में हुए रुपये के लेन-देन की जानकारी जुटाई जा रही है.

error: Content is protected !!