JanjgirChampa Car Fire : कार में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे कार में पति-पत्नी और बच्चे, बड़ी घटना टली, ऐसे लगी कार में आग… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीभाठा में कार में भीषण आग लग गई. कार में धुंआ उठते देख कार में सवार पति-पत्नी और बच्चे जान बचाकर भागे. राहत की बात रही कि बड़ी घटना नहीं हुई और कार में सवार सभी लोग वक्त रहते बाहर निकल गए थे.



दरअसल, सक्ती जिले के ठठारी गांव के मार्तंड बनाफर, कार में सवार होकर परिवार के साथ अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीदल्हा गांव अपने भाई के घर जा रहे थे. वे अकलतरा के पोड़ीभाठा पहुंचे थे कि कार चला रहे मार्तंड बनाफर ने बोनट से धुंआ उठते देखा और तत्काल गाड़ी को रोकी. फिर बिना देर किए कार से पत्नी, बच्चों के साथ बाहर निकले.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

इसके कुछ ही क्षण बाद कार में भीषण आग लग गई. कार में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : भाजयुमो नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

error: Content is protected !!