JanjgirChampa Crocodile News : कोटमीसोनार गांव की गली में घूमते फिर मिला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर मगरमच्छ को…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के भाठापारा में नहर किनारे ग्रामीणों ने 3 फीट का मगरमच्छ देखा और उसे पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है. उसके बाद, पकड़े गए मगमच्छ को वन विभाग की टीम ने कोटमीसोनार के क्रोकोडायल पार्क में छोड़ दिया है.



आपको बता दें, प्रदेश का पहला क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार गांव में स्थित है, जहां सैकड़ों की संख्या में क्रोकोडायल है. कोटमीसोनार गांव में कर्रानाला बांध से बाहर निकलने पर अक्सर मगरमच्छ मिलते रहता है. आज भी कोटमीसोनार गांव के भाठापारा में नहर के किनारे ग्रामीण गणेश धुरी, अश्वनी धुरी, अजय धुरी और परमेश्वर धुरी ने मगरमच्छ को देखा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Ganeshotsav : मयूर महल की तर्ज पर आकर्षक सजावट, 20 फीट ऊंचे बाल गणेश की प्रतिमा विराजित, गणेश उत्सव की धूम... Photo

इसके बाद उन्होंने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और वन विभाग को सौंप दिया है. इसके बाद वनविभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को कोटमीसोनार गांव के क्रोकोडायल पार्क में छोड़ दिया है.

ग्रामीणों ने बताया कि कर्रानाला बांध से लगातार मगरमच्छ निकलते ही रहता है और आसपास क्षेत्र में घूमते मिल जाता है, जिसे पकड़ कर क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा जाता है.

इसे भी पढ़े -  Champa Temple Thief Arrest : चोरी करने के बाद माहौल देखने पहुंचे थे चोर, तब पुजारी ने चोरों को पहचान लिया, लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, 3 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

error: Content is protected !!