जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के गैरेज संचालक गगन कुमार कुम्भकार को अन्य लोगों को शराब पीने का साधन उपलब्ध कराना भारी पड़ा है और मामले में अकलतरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही, पुलिस ने उसके कब्जे से शराब की बोतल और अन्य सामग्री को जब्त किया है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अकलतरा के मनका दाई मंदिर के पास गगन कुम्भकार, गैरेज के पास अन्य लोगों को बिठाकर शराब पीने का साधन उपलब्ध करा रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया है.