JanjgirChampa News : मानसिक रूप से कमजोर 23 वर्षीय युवती को डायल 112 ने पहुंचाया घर, कोरबा से वापस आते वक्त भटकी रास्ता

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के पेट्रोल पंप के पास मानसिक रूप से कमजोर 23 वर्षीय युवती को डायल 112 के आरक्षक अनिल कुर्रे और चालक पुन्नीराम साहू ने उसके घर सलखन पहुंचाकर परिजन को सुपुर्द किये.



मिली जानकारी के अनुसार, सेमरा गांव के पेट्रोल पंप कर पास एक युवती है, जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई. मौके पर डायल 112 के आरक्षक अनिल कुर्रे चालक पुन्नीराम साहू पहुंच कर वहां एक युवती खड़ी थी, जिससे पूछने पर अपना नाम 23 वर्षीय युवती रजनी भारद्वज निवासी सलखन भाठापारा बताई और वह कोरबा से सलखन आ रही थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : हरि लीला ट्रस्ट का ‘सफलता संकल्प उत्सव 2025’ भव्य रूप से संपन्न, मंच से भारत के भविष्य का हुआ सम्मान, इतिहास रच गया “सफलता संकल्प उत्सव 2025” - ज्ञान, प्रेरणा और सम्मान का सबसे बड़ा मंच बना जांजगीर

वह कोरबा से जांजगीर तक बस में आई और सेमरा तक वह पैदल आई. रात हो जाने के कारण साधन नहीं मिल रहा था. युवती को सलखन गांव ले जाकर पतासाजी की गई, जहां उसके पिता सोनलाल भारद्वाज से मिलने पर बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी रजनी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. डायल 112 की टीम की यह सराहनीय कदम है.

इसे भी पढ़े -  Baheradih Problem News : सिवनी सुखरीकला सड़क मार्ग मौत का सड़क या फिर मौत कुआं, चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दी लोगों को समझाइश...

error: Content is protected !!