जांजगीर-चाम्पा. देश में फिर से घरेलू व व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है, घरेलू सिलिंडर में 50₹ कई बढ़ोतरी की साथ साथ व्यावसायिक सिलेंडर पर 350₹ की बढ़ोतरी केंद्र सरकार द्वारा की गई है. इस पर आज जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जो घरेलू सिलिंडर 2014 में घरेलू 350₹ का मिलता था वह आज 1150₹ पहुँच कर आसमान छू रहा है.
अभी कुछ दिनों पहले ही केंद्र ने अपने बजट से देश के आमजनता को ठगा ही था कि अब घरेलू और व्यावसायिक रसोई सिलिंडर की कीमत आमजनता की कमर तोड़ रही है.
राघवेंद्र ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार गरीबी दूर करने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ आमजनता को महँगाई के कारण गरीबी की ओर बहुत तेजी से धकेल रही है, यह सरासर अन्याय और अनुचित है।