जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने सूने घर में चोरी का प्रयास करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है.
दरअसल, भोलेशंकर सेन ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह घर में सोया था, तभी उसके दोस्त उमेंद्र सिंह राठौर ने भोलेशंकर सेन को फोन करके बताया कि उसके घर में कोई चोर घुसा है. तब भोलेशंकर के द्वारा जाकर देखा तो उमेंद्र सिंह राठौर के घर के दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ था.
भोले शंकर सेन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ipc की धारा 380, 457, 511और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी गौतम दास महंत और शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है.