बॉलीवुड के कॉमेडी किंग राजपाल यादव ने 16 मार्च को अपना 52वां जन्मदिन मनाया हैं। इस खास मौके पर राजपाल की पत्नी राधा ने उनके लिए प्यार भरा पोस्ट किया है। एक्टर की पत्नी को बहुत कम लोग ही जानते हैं, लेकिन खूबसूरती के मामले में वह बी-टाउन की हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं। जब हमने राधा के सोशल मीडिया पर नजर डाली, तो उनका स्टाइल बहुत ही सिंपल नजर आया मगर उनकी सादगी ही सुंदरता में चार चांद लगा रही थी। तस्वीरों में ये भी देखने को मिला कि इस बाला की टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से भी गहरी दोस्ती है। दोनों अक्सर ही साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं।
राधा और जूही हैं पक्की दोस्त
राजपाल यादव के बर्थडे पर उनकी पत्नी राधा की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। जहां एक्टर को उनकी कॉमेडी के लिए खूब पसंद किया जाता है, तो वहीं वाइफ की खूबसूरती के चर्चे भी बहुत होते हैं। इस तस्वीर में जूही परमार के साथ नजर आ रही राधा बहुत ही सिंपल लुक में दिख रही हैं, लेकिन उनके चेहरे का ग्लो पूरी तरह से ध्यान खींच रहा है। प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट में राधा और टॉप-जींस में जूही की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है।
कनाडा से आकर भारतीय संस्कृति को अपनाया
बता दें कि पहली पत्नी के निधन के बाद राजपाल को कनाडा में राधा से प्यार हो गया था, जो उनसे उम्र में 9 साल छोटी हैं। वह भले ही विदेश में रहा करती थीं लेकिन इंडिया आने के बाद उन्होंने यहां के संस्कृति को पूरी तरह से अपनाया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मरून कलर के कुर्ता सेट में दिख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस में भी उनका लुक देखकर पति राजपाल भी फिदा होते नजर आ रहे हैं।
इवेंट में यूं तैयार होकर पहुंचती हैं राधा राजपाल यादव
जब राधा पति राजपाल के साथ किसी इवेंट में जाती हैं, तो हर किसी की नजरें उनकी खूबसूरती पर टिकी रह जाती हैं। पिंक कलर की इस प्रिंटेड ड्रेस में उनका लुक बहुत ही सिंपल लग रहा था, लेकिन गले में मोतियों की माला, बोल्ड रेड लिप शेड, मिनिमल मेकअप और ब्लैक स्ट्रैपी हील्स से उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया था।
साड़ी में दिखती हैं बला की खूबसूरत
गणपति पूजा के लिए तैयार हुई राधा साड़ी में नजर आ रही हैं और उनके साथ जूही परमार और अश्विनी अय्यर बैठी हुई दिख रही हैं। ब्लू एंड पिंक कलर की प्लेन साड़ी के साथ सीक्वन से सजा ब्लैक ब्लाउज हसीना ने पहना था। सादगी से भरा ये लुक बहुत ही अच्छा लग रहा था। लाइट मेकअप, माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र और ओपन हेयर्स में वह एकदम भारतीय नारी लग रही थीं।