आ रहा है रियल मी का सबसे किफायती फोन, Realme GT Neo 5 SE के बारे में पूरी जानकारी देखें यहां

specification: चीन में हाल ही में रियलमी जीटी नियो 5 की पेशकश हुई थी और अब रियलमी जीटी नियो 5 SE भी सुर्खियां बटोर रहा है। मोबाइल मार्केट में जल्द ही यह दस्तक भी दे सकता है। अब तक यह कई सर्टिफिकेशन वेबसाईट पर स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में स्मार्टफोन को TENNA और 3C सर्टिफिकेशन वेबसाईट पर देखा गया था। और अब इसकी लिस्टिंग Geekbench पर हुई है। इससे पहले डिवाइस के की-स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं।



मिलेगा खास प्रोसेसर

Realme GT Neo 5 SE full specification: TENNA की तरह गीकबेंच पर भी इसका मॉडल नंबर “RMX3700” है। यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर आधारित होगा। टिपस्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक Realme GT Neo 5 SE में खास प्रोसेसर मिलेगा, जिसका नाम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 Youth Edition हो सकता है। हालांकि इस बात की घोषणा अब तक नहीं हुई है। इसके साथ 8जीबी रैम भी मिल सकता है।
ऐसा होगा फोन!

Realme GT Neo 5 SE full specification: पिछली रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन जीटी नियो 5 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल होगा। जिसमें C-शेप की RGB लाइटिंग मिल सकती है। अफवाएं हैं कि यह नया हैंडसेट 6.74 इंच OLED स्क्रीन, 2722×1240 पिक्सल रिजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकती है।
कैमरा

Realme GT Neo 5 SE full specification: कैमरा की बात करें तो जीटी नियो 5 एसई में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा मिलेगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है।

error: Content is protected !!