सक्ती. डभरा पुलिस ने 4 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
दरअसल, डभरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किरारी के गोठान के पास एक शख्स महुआ शराब रखा हुआ है और बिक्री हेतु ग्राहक की तलास कर रहा है.
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और 4 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी द्रोणध्वज हिमधर को पकड़ा.
पुलिस ने आरोपी द्रोणध्वज को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) (क) के तहत कार्रवाई की है.