Sakti Big News : ट्रेन की चपेट में आने से हुई लड़की की मौत, जांच में जुटी पुलिस, बाराद्वार की रेलवे साइडिंग के पास हुई घटना, चाम्पा क्षेत्र की है मृतक लड़की

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र की रेलवे साइडिंग के पास अप लाइन में एक लड़की ट्रेन की चपेट में आ गई. घटना में लड़की की मौत हो गई है. मृतिका लड़की का नाम जूही चौहान है, जो चाम्पा क्षेत्र के कोसमन्दा गांव की रहने वाली थी. घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 12 मार्च की रात्रि लगभग 8:30 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि बाराद्वार रेलवे साइडिंग के पास अपलाइन में एक लड़की ट्रेन से कट गई है और उसकी मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और जांच में जुटी हुई थी. कल रात तक लड़की अज्ञात थी और आज लड़की की पहचान चाम्पा क्षेत्र के कोसमन्दा गांव की रहने वाली जूही चौहान के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Arrest : वीडियो कैमरा की चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख का है कैमरा, बाइक भी जब्त, पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, मामले में पुलिस परिजन का बयान ले रही है और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

इसे भी पढ़े -  राजेश्री महंत रामसुंदर दास का आगमन अग्रवाल परिवार चांपा में, समाजसेवी रोशनलाल अग्रवाल को श्रद्धासुमन अर्पित किया

error: Content is protected !!