भिवानी. हरियाणा में खाकी एक बार फिर दागदार हो गई। ‘मुन्नी’ की वजह से पूरी पुलिस बदनाम हो गई। एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर मुन्नी जिसे 26 जनवरी को ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया उसी ने मात्र 5 हजार के लिए अपने ईमान को बेच दिया। उसे रिश्वत लेते हुए विजिलेंस विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि महिला SI पैसों की रिकवरी करने की एवज में 5 हजार की डिमांड कर रही थी। मुन्नी देवी बवानी खेड़ा थाना में तैनात है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हिसार व भिवानी विजिलेंस विभाग की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, कल हिसार एवं भवानी विजिलेस विभाग की संयुक्त टीम ने बवानीखेड़ा की महिला सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को भिवानी लघु सचिवालय में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गया गिरफ़्तार। विदित हो कि ये वही महिला एसआई हैं जिसे गणतंत्र दिवस पर उनके बेहतर काम और ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया था।
कृष्ण कुमार की शिकायत पर हिसार व भिवानी विजिलेंस की संयुक्त टीम ने सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को भिवानी लघु सचिवालय के पास 5 हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा। मामला पुलिस से जुड़ा होने के चलते विजिलेंस टीम भी काफी देर तक पसोपेश में दिखाई दी। महिला सब इंस्पेक्टर को दबोचने के करीब 3 घंटे बाद विजिलेंस टीम के अधिकारी मीडिया के सामने आए।