बॉलीवुड के 5 आइकॉनिक डायलॉग्स, हर किसी को हैं याद, ताउम्र भूल पाना है मुश्किल, दूसरा है सबका फेवरेट

फिल्मी डायलॉग्स की सबसे बड़ी खासियत होती है कि आप कम से कम शब्दों में मुश्किल से मुश्किल जज्बात भी बयां कर सकते हैं. फिर चाहे किसी से हाल-ए- दिल बयां करना हो या फिर दोस्तों के साथ मस्ती- मजाक में कोई पंच लाइन मारनी हो. बॉलीवुड फिल्मों में आपको हर तरह के डायलॉग्स मिल जाएंगे. तो चलिए आज आपको बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक डायलॉग्स से रूबरू कराते हैं-



शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ने प्यार और दोस्ती की एक अलग ही मिसाल कायम की थी. इस सुपरहिट फिल्म के यूं तो कई सारे डायलॉग्स ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था, लेकिन एक ऐसा डायलॉग था जिसने सबके दिलों को पिघला दिया था. “हम एक ही बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक ही बार होती है और प्यार भी एक ही बार होता है. बार- बार नहीं होता है

प्यार दोस्ती है. अगर वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उससे कभी प्यार कर ही नहीं सकता क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं है. प्यार दोस्ती है”. ये फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का ही एक और आइकॉनिक डायलॉग है. इस फिल्म को युवा ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. यहां तक कि आज भी ये फिल्म युवाओं की फेवरेट रोमांटिक फिल्म मानी जाती है.

“मैं अपनी फेवरेट हूं”- ‘जब वी मेट’ का ये डायलॉग आज भी सबका फेवरेट है. इस फिल्म के इस एक डायलॉग ने सबको खुद से प्यार करना सिखाया. शाहिद कपूर और करीना कपूर की इस फिल्म ने बॉलीवुड में रोमांटिक- कॉमेडी फिल्मों को एक नई तरह से परिभाषित किया

साल 2000 में रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म ने कई एक्टर्स को रातों-रात स्टार बना दिया था. शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की यूं तो जितनी तारीफ की जाए वो कम है. इस फिल्म का हर एक गाना, हर एक सीन आज भी ऑडियंस को बखूबी याद होगा. इस फिल्म ने एक से बढ़कर एक आइकॉनिक डायलॉग्स दिए हैं. “मोहब्बत में शर्तें नहीं होती हैं तो अफसोस भी नहीं होना चाहिए”. “ मोहब्बत भी जिंदगी की तरह होती है, हर मोड़ आसान नहीं होता और हर मोड़ पर खुशी नहीं होती, लेकिन जब हम जिंदगी का साथ नहीं छोड़ते तो मोहब्बत का साथ क्यों छोड़ें

अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को आप चाहे कितनी बार भी क्यों न देखलें आपका मन नहीं भरेगा. “तेरे बिना किसी चीज में मजा नहीं है…न चाय में न चाउमीन में”. ये इस फिल्म का सबसे जबरदस्त डायलॉग है.

error: Content is protected !!