छत्तीसगढ़ : खुद को डीएसपी का बेटा बताने वाला गिरफ्तार, दिखा रहा था झूठा धौंस

रायपुर. मारपीट कर खुद को डीएसपी का बेटा बताने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, आशुतोष सिंह पिता महेंद्र सिंह 24 वर्ष निवासी अपने दोपहिया वाहन से जा रहा था.



इस दौरान थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत गुरूनानक चौक पास एक आटो से इसके दोपहिया वाहन को मामूली ठोकर लगा, जिस पर आशुतोष सिंह आवेश में आकर आटो चालक के साथ विवाद कर मारपीट करते हुए स्वयं को डीएसपी का पुत्र होने का झूठा धौंस दिखाने लगा. आशुतोष सिंह को समझाईश देने पर भी झूठा धौंस दिखाकर शांति भंग करने का प्रयास करता रहा. जिस पर आशुतोष सिंह के विरूद्ध थाना मौदहापारा में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाली आरोपी महिला को आबकारी विभाग की टीम ने खोखरा गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!