ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर में हनुमान जयंती महोत्सव

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में प्रति वर्ष की भांति हनुमान जयंती का पर्व बुधवार 05 अप्रैल 2023 को विद्यालय के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल व प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के सानिध्य में स्कूल के प्रर्थना सभा में श्री हनुमान जी की तैल्य चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना व पुष्प अर्पण किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ व श्रीराम स्तुति का वंदन किया गया।



विधिवत पूजन कार्यक्रम समस्त शिक्षकों द्वारा किया गया। पूजा के उपरांत कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!