Homemade Scrub: डेड स्किन सेल्स ने डल कर दिया है चेहरा, तो इन 3 होममेड स्क्रब से वापस पाएं त्वचा का निखार

नई दिल्ली : धूल-मिट्टी और लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से हमारी सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके अलावा बिगड़ती जीवनशैली की वजह से भी लोग त्वचा संबंधी कई समस्याओं के शिकार होते जा रहे हैं। प्रदूषण की वजह से कई बार चेहरे पर डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं, जिससे चेहरा काफी डल नजर आने लगता है।



वैसे तो डेड स्किन सेल्स अपने आप ही निकल जाते हैं, लेकिन केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और धूल-मिट्टी की वजह से डेड स्किन सेल्स निकलने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। ऐसे में आप कुछ होममेड स्क्रब की मदद से इन डेड स्किन सेल्स की निजात पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं डेड स्किन सेल्स के लिए कुछ होममेड स्क्रब्स के बारे में-

कॉफी का स्‍क्रब
सामग्री

तीन चम्मच कॉफी पाउडर
एक चम्मच जैतून या बादाम का तेल
एक चम्मच शहद
क चम्मच बारीक शक्कर
घर पर कैसे बनाएं कॉफी का स्‍क्रब

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

कॉफी का स्‍क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कॉफी पाउडर लें।
अब इसमें जैतून या बादाम का तेल, शहद और बारीक चीनी मिलाएं।
सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें।
बस तैयार है होममेड कॉफी का स्क्रब।

कॉफी का स्‍क्रब इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
इस तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाकर 5-10 मिनट कर मसाज करें।
अब तय समय बाद गुनगुने पानी अपना मुंह धो लें।
कॉफी में मौजूद फ्लेवनॉल्स त्वचा की बनावट में सुधार करने में मदद करता है।
संतरे के छिलके का स्क्रब
सामग्री

संतरे के छिलकों का पाउडर
दही
ऐसे बनाएं संतरे के छिलके ​का स्‍क्रब
संतरे के छिलके ​का स्‍क्रब बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को धूप में अच्छे से सुखा लें।
अब इन छिलकों पीसकर इसका पाउडर बना लें और इसे एक एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख दें।
अब इसका स्क्रब बनाने के लिए बराबर मात्रा में पाउडर और दही मिलाएं।
बस तैयार है संतरे के छिलके ​का होममेड स्‍क्रब।
ऐसे करें इस्‍तेमाल

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

संतरे के छिलके ​से तैयार इस स्क्रब को अच्छे से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
इस स्क्रब को लगातार 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
फिर गीले हाथों से धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में रगड़कर इसे छुड़ा लें।
ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिल जाएगा।
चीनी और जैतून के तेल

सामग्री

आधा कप शक्कर
दो चम्मच जैतून का तेल
दो चम्मच शहद
आधा चम्मच नींबू का रस
ऐसे बनाएं चीनी और जैतून तेल ​का स्‍क्रब

सबसे पहले जैतून के तेल में छोटे दाने वाली बारीक शक्कर मिलाएं।
अब इसमें शहद और थोड़ा सा नींबू का रस अच्छे से मिक्स करें।
चीनी और जैतून के तेल का स्क्रब तैयार है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। खबर सीजी न्यूज इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!