जाजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र में युवक के द्वारा कुत्ते की डंडे से बेदम पिटाई करते वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में जीव प्रेमी जांजगीर एसपी ऑफिस पहुंचे और कुत्ते की जमकर डंडे से पिटाई करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक पहले कुत्ते पर डंडे से कई वार करता है, फिर उसे खींचकर सड़क पर ले जाता है. फिर उसके ऊपर लगातार डंडे बरसाता है, इससे कुत्ता गम्भीर रूप से घायल हो गया है.
दरअसल, बिलासपुर की जीव आश्रय की संचालक निधि तिवारी को सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम में वीडियो मिला, जिसे नैला क्षेत्र के कन्हईबन्द के एक युवक द्वारा पोस्ट करने की बात सामने आई है.
मामले की शिकायत को लेकर जांजगीर, बिलासपुर, सक्ती और रायगढ़ जिले के जीव प्रेमी जांजगीर एसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, अफसरों ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.