JanjgirChampa Accident Death : दो बाइक में हुई थी भिड़ंत, एक बाइक चालक की इलाज के दौरान हुई मौत, दूसरी बाइक के चालक के खिलाफ सारागांव थाना में मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास दो बाइक में भिड़ंत हो गई थी. घटना में एक बाइक चालक को गंभीर चोट आई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने दूसरी बाइक के चालक के खिलाफ IPC की धारा 304-A के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

दरअसल, अशोक पाण्डेय बाइक से गायत्री मंदिर रोड के पास पहुंचा था, तभी तुषार राठौर अपनी बाइक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आकर अशोक पाण्डेय की बाइक को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया था, जिससे अशोक पाण्डेय की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी.

अशोक पाण्डेय को काफी गंभीर चोट आई थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां अशोक पाण्डेय की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक चालक तुषार राठौर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!