JanjgirChampa Arrest : जुआरियों की सजी थी महफिल, मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, 3 मोबाइल, 3 बाइक और रुपये जब्त, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई, जानिए… कौन-कौन जुआरी पकड़ाए…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने किरारी गांव से 5 जुआरी को गिरफ्तार किया है और जुआरियों से 21 सौ रुपये, 3 मोबाइल और तीन बाइक को जब्त किया है. मामले में जुआरियों के खिलाफ
छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है.



दरअसल, पुलिस को मुताबिक से सूचना मिली कि किरारी गांव की गुड़ी में जुआरियों की महफिल सजी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग निकले और मौके से 5 जुआरी मनहरण सिंह मरावी, कौशल प्रसाद जगत, किशुन लाल मरकाम, राजेश्वर सिंह जगत, श्रवण कुमार साहू को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने रुपये, मोबाइल और बाइक को जब्त किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

इन जुआरियों के खिलाफ हुई कार्रवाई –
(01) मनहरन सिंह मरावी पिता घासीराम मरावी उम्र 65 वर्ष साकिन किरारी थाना अकलतरा
(02) कौशल प्रसाद जगत पिता खीकराम जगत उम्र 39 वर्ष ग्राम किरारी थाना अकलतरा
(03) किशुन लाल मरकाम पिता सहोरन मरकाम उम्र 53 वर्ष साकिन किरारी थाना अकलतरा
(04) राजेश्वर सिंह जगत पिता स्व. तिजराम सिंह उम्र 48 वर्ष साकिन किरारी थाना अकलतरा
(05) श्रवण कुमार साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 39 वर्ष साकिन तिवारी पारा खरौद थाना शिवरीनारायण

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : 'रमापति राम उमापति शंभू, एक दूजे का नाम और धारा, राम दरबार है जग सारा', जूनियर रविन्द्र जैन नीलम सिंह के रामायण भजनों पर झूमे श्रोता, तुलसी में शुक्ला की पुण्यतिथि पर बही मानस रस गंगा

error: Content is protected !!