जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने किरारी गांव से 5 जुआरी को गिरफ्तार किया है और जुआरियों से 21 सौ रुपये, 3 मोबाइल और तीन बाइक को जब्त किया है. मामले में जुआरियों के खिलाफ
छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पुलिस को मुताबिक से सूचना मिली कि किरारी गांव की गुड़ी में जुआरियों की महफिल सजी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग निकले और मौके से 5 जुआरी मनहरण सिंह मरावी, कौशल प्रसाद जगत, किशुन लाल मरकाम, राजेश्वर सिंह जगत, श्रवण कुमार साहू को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने रुपये, मोबाइल और बाइक को जब्त किया है और जांच में जुटी हुई है.
इन जुआरियों के खिलाफ हुई कार्रवाई –
(01) मनहरन सिंह मरावी पिता घासीराम मरावी उम्र 65 वर्ष साकिन किरारी थाना अकलतरा
(02) कौशल प्रसाद जगत पिता खीकराम जगत उम्र 39 वर्ष ग्राम किरारी थाना अकलतरा
(03) किशुन लाल मरकाम पिता सहोरन मरकाम उम्र 53 वर्ष साकिन किरारी थाना अकलतरा
(04) राजेश्वर सिंह जगत पिता स्व. तिजराम सिंह उम्र 48 वर्ष साकिन किरारी थाना अकलतरा
(05) श्रवण कुमार साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 39 वर्ष साकिन तिवारी पारा खरौद थाना शिवरीनारायण