JanjgirChampa Arrest : जुआरियों की सजी थी महफिल, मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, 3 मोबाइल, 3 बाइक और रुपये जब्त, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई, जानिए… कौन-कौन जुआरी पकड़ाए…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने किरारी गांव से 5 जुआरी को गिरफ्तार किया है और जुआरियों से 21 सौ रुपये, 3 मोबाइल और तीन बाइक को जब्त किया है. मामले में जुआरियों के खिलाफ
छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है.



दरअसल, पुलिस को मुताबिक से सूचना मिली कि किरारी गांव की गुड़ी में जुआरियों की महफिल सजी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग निकले और मौके से 5 जुआरी मनहरण सिंह मरावी, कौशल प्रसाद जगत, किशुन लाल मरकाम, राजेश्वर सिंह जगत, श्रवण कुमार साहू को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने रुपये, मोबाइल और बाइक को जब्त किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : भारत में प्राकृतिक खेती का मॉडल बना किसान स्कूल, शासकीय पूमावि अमरताल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

इन जुआरियों के खिलाफ हुई कार्रवाई –
(01) मनहरन सिंह मरावी पिता घासीराम मरावी उम्र 65 वर्ष साकिन किरारी थाना अकलतरा
(02) कौशल प्रसाद जगत पिता खीकराम जगत उम्र 39 वर्ष ग्राम किरारी थाना अकलतरा
(03) किशुन लाल मरकाम पिता सहोरन मरकाम उम्र 53 वर्ष साकिन किरारी थाना अकलतरा
(04) राजेश्वर सिंह जगत पिता स्व. तिजराम सिंह उम्र 48 वर्ष साकिन किरारी थाना अकलतरा
(05) श्रवण कुमार साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 39 वर्ष साकिन तिवारी पारा खरौद थाना शिवरीनारायण

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

error: Content is protected !!