JanjgirChampa Attempt : 20 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारण से किया जहर का सेवन, डायल 112 ने पहुंचाया खरौद CHC, इलाज जारी

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ ब्लॉक के लोहर्सी गांव के 20 वर्षीय युवक अजय कुमार धीवर ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया है. घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर डायल 112 के आरक्षक मणिशंकर कश्यप और चालक ने युवक अजय को इलाज के लिए खरौद के सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज किया जा रहा है. युवक ने किस वजह से जहर का सेवन किया है, इसका अभी पता नहीं चला है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लोहर्सी गांव के रामकीर्तन धीवर का बेटा 20 वर्षीय युवक अजय कुमार धीवर ने जहर का सेवन कर लिया. डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए खरौद के अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!