JanjgirChampa Attempt : 20 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारण से किया जहर का सेवन, डायल 112 ने पहुंचाया खरौद CHC, इलाज जारी

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ ब्लॉक के लोहर्सी गांव के 20 वर्षीय युवक अजय कुमार धीवर ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया है. घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर डायल 112 के आरक्षक मणिशंकर कश्यप और चालक ने युवक अजय को इलाज के लिए खरौद के सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज किया जा रहा है. युवक ने किस वजह से जहर का सेवन किया है, इसका अभी पता नहीं चला है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लोहर्सी गांव के रामकीर्तन धीवर का बेटा 20 वर्षीय युवक अजय कुमार धीवर ने जहर का सेवन कर लिया. डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए खरौद के अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

error: Content is protected !!