



जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के झूलन की बड़ी नहर में शख्स की लाश मिली है. मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पामगढ़ थाना प्रभारी सनत मांत्रे ने बताया कि झूलन गांव की बड़ी नहर में एक व्यक्ति की लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया गया.
फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पीएम रिपोर्ट से उसकी मौत का पता चलेगा. पुलिस की कोशिश है कि मृतक की जल्द से जल्द पहचान हो जाए.






