JanjgirChampa Fraud Arrest : कंप्यूटर ऑपरेटर के संविदा पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, अकलतरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर के संविदा पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी प्रमोद लहरे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी ने खुद को डायल 112 में चालक होने और उच्च अधिकारियों से संपर्क होने की बात कहकर नौकरी लगवाने का झांसे दिया था.



दरअसल, पचरी गांव के रहने वाले जसकुमार रात्रे ने 31 मार्च 2023 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2020 में देवरी गांव के रहने वाले प्रमोद लहरे ने डायल 112 में चालक होने और उच्च अधिकारियों से संपर्क होने की बात कहकर उसे झांसे में लिया था. साथ ही, अकलतरा ब्लॉक में कम्प्यूटर ऑपरेटर के संविदा पद पर उसकी नौकरी लगाने की बात कही थी और जसकुमार रात्रे से नौकरी लगाने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की थी. झांसे में आकर जसकुमार रात्रे ने नवम्बर 2020 को 10 हजार फोन पे और 20 हजार को नगद दिया था.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

नौकरी नहीं लगने पर उसने रुपये वापस करने को कहा, लेकिन आरोपी प्रमोद लहरे ने रुपये वापस नहीं किया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी प्रमोद लहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

error: Content is protected !!