Oil For Hair Shine: बालों की चमक बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं ये 5 ऑयल, उलझे बालों से भी मिलेगा छुटकारा…जानिए

Oil For Hair Shine: केमिकल प्रोडक्ट, वातावरण और पॉल्यूशन हमारे बालों की चमक को छीन लेता है। इस वजह से हमारे बाल अक्सर रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज हम कुछ बेहतरीन Hair Oil लेकर आए हैं। ये आपके बालों को चमकदार बना सकते हैं।



इनमें से कुछ हेयर ऑयल को तो लोगों ने असरकारक माना है और खूब पसंद भी किया है। ब्रांड्स के अनुसार इन्हें बनाने के लिए रेड ओनियन, बादाम और भृंगराज जैसे तमाम सारे इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इन्हें बालों को अंदर से पोषण देने वाला भी माना जाता है।

यह बालों की चमक बढ़ाने में मददगार माना जाने वाला Red Onion Oil है। ये आपको स्कैल्प प्रॉब्लम से भी छुटकारा दे सकता है। इस ऑयल को आप डायरेक्ट बाल की जड़ों में लगा सकते हैं।

बालों को बना सकता है स्मूद और चमकदार रेड अनियन से है बना इसके साथ मिल रहा है एप्लीकेटर

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

इसकी मदद से आपके बाल काफी ज्यादा स्मूद बन सकते हैं और स्प्लिटएंड्स से भी छुटकारा मिल सकता है। इसे लगाने के आधे घंटे बाद शैंपू किया जा सकता है।

यह 120 मिलीलीटर के पैक में आने वाला बेहतरीन हेयर ऑयल है। इसे 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। यह बेस्ट हेयर ऑयल कलर ट्रीटेड बालों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

4.5 स्टार की रेटिंग 120 मीलीमिटर वाला है ये पैक
कलर ट्रीटेड हेयर के लिए सही

इसे आप बाल की जड़ों में मसाज कर सकते हैं, जिससे बेस्ट रिजल्ट मिलता है। ब्रांड की मानें तो यह प्रोडक्ट 100% आयुर्वेदिक है और इसमें प्रिजर्वेटिव भी नहीं पाया जाता।

यह बालों को पोषण देने में मददगार माना जाने वाले प्रोफेशनल Shine Hair Oil और कंडीशनर के पैक हैं। इनमें आपको विटामिन-ई और आलमंड ऑयल मिलता है। इसका एडवांस फार्मूला आपके बालों को सॉफ्ट, सुलझा हुआ और चमकदार बना सकता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

हेयर ऑयल और कंडीशनर का पैक बालों को बना सकता है चमकदार दे सकता है अंदरूनी मजबूती

इसे लगभग हर हेयर टाइप पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इनके इस्तेमाल से आपके बालों को कंप्लीट केयर मिल सकती है।

ब्रांड के मुताबिक या हेयर ऑयल आर्गन से बना हुआ है। इसमें किसी भी तरह के सल्फेट, पैराबेन, ग्लूटेन और ड्राइंग एल्कोहल जैसे इनग्रेडिएंट्स नहीं मिलते हैं। यह ऑयल बालों का टूटना कम करके उन्हें घना बना सकता है।

डैमेज हेयर रिपेयर करने में मददगार बालों को देता है इंटेंस हाइड्रेशन 18 मिलीलीटर के पैक में उपलब्ध

यह Argan Oil डैमेज हेयर को रिपेयर करके उनकी चमक को काफी ज्यादा बढ़ा सकता है। यह 18 मिलीलीटर के पैक में आ रहा है।

यह बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने वाला Miracle Hair Oil है। इसे 100% नेचुरल और केमिकल फ्री बताया जा रहा है। यह बालों का झड़ना और टूटना कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

कम कर सकता है बालों का झड़ना
भृंगराज, आंवला और गुड़हल से है बना
दे सकता है हेयर प्रोटेक्शन

यह Best Hair Oil भृंगराज, आंवला और गुड़हल जैसे नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना है, जो बालों की चमक को काफी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।

error: Content is protected !!